छत्तीसगढ़ : ऑनलाइन गेम के जाल ने लगाई लाखों की चपत, 12 साल के बच्चे ने खरीदे हथियार

By: Ankur Mon, 28 June 2021 3:41:58

छत्तीसगढ़ : ऑनलाइन गेम के जाल ने लगाई लाखों की चपत, 12 साल के बच्चे ने खरीदे हथियार

छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां ऑनलाइन गेमिंग का ऐसा जाल देखने को मिल रहा हैं जो लोगों के बैंक अकाउंट खाली करता जा रहा हैं। यहां पंखाजूर थाना क्षेत्र में एक मामला देखने को मिला जिसमें ऑनलाइन गेम के जाल ने एक महिला को लाखों की चपत लगा दी। बच्चे ने गेम को अपडेट करने और हथियार खरीदने के लिए 3 महीने में 278 बार ट्रांजैक्शन किया और खाते से 3.22 लाख रुपए कट गए।

यह रकम उनके खाते से कटी तो उन्होंने ऑनलाइन ठगी की आशंका में FIR दर्ज कराई। पुलिस ने जांच में पाया कि महिला के ही 12 साल के बच्चे ने गेम के लेवल को अपग्रेड करने के चक्कर में इस गेम में इस्तेमाल होने वाले हथियार खरीद डाले। जांच में पता चला कि क्षेत्र के कई बच्चे इस गेम की गिरफ्त में है। उनमें से भी कई ने ऐसे ही ऑनलाइन हथियार खरीदे हैं। बच्चे घर से मिली पॉकेट मनी और रुपए चोरी कर खर्च कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, पीवी-12 मिडिल स्कूल में टीचर शुभ्रा पाल के खाते से 8 मार्च से 10 जून के बीच 278 बार ट्रांजैक्शन हुआ। इस दौरान उनके खाते से 3।22 लाख रुपए निकल गए। इसे लेकर उन्होंने 11 जून को थाने में शिकायत की। खास बात यह रही कि रुपए निकलने के लिए उनके मोबाइल पर एक बार भी OTP नहीं आया। ऐसे में इसे शातिरों का ऑनलाइन ठगी करने का नया तरीका मानकर पुलिस ने जांच शुरू की। बैंक से पता चला खाते से लिंक मोबाइल नंबर से ही रुपए ट्रांजैक्शन किए गए हैं। इन रुपयों का इस्तेमाल ऑनलाइन गेम खेलने और गेमिंग लेवल को अपग्रेड करने में किया गया है। इस मोबाइल से महिला का बेटा ही 'फ्री फायर' गेम खेलता था, लिहाजा उससे पूछताछ की गई। तब असलियत उजागर हुई।

ये भी पढ़े :

# सनी लियोन और मिया खलीफा की वजह से सुर्ख़ियों में आया ये रेस्टोरेंट, जानिए क्या है माजरा

# बांसवाड़ा : लालच के सामने कमजोर पड़ी दोस्ती, 10 महीने बाद भी नहीं लौटाए अमानत के तौर पर सौंपे जेवरात

# अपनी मस्ती में ठुमके लगा रहा था शख्स, तभी अचानक नीचे खिसक गई पैंट, वीडियो वायरल

# जोधपुर : शातिरो ने दुकान को बनाया निशाना, 70 लाख की सिगरेट के साथ 4 लाख की नगदी चोरी

# उदयपुर : तेज रफ्तार डंपर ने ली दो युवकों की जान, मौके पर ग्रामीणों ने किया हंगामा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com